इतिहास
show vanshavali
उग्रसेन नंगला का इतिहास
गाँव उग्रसेन नंगला, जिला , राज्य उत्तरप्रदेश :-
यहाँ के लुहाच परिवार की निकासी गाँव नाँधा, जिला चरखी दादरी, हरियाणा से लगभग 1775 ई° को हुई थी।
नाँधा वासी दुलारो राम(27वीं पीढ़ी) के तीन पुत्र थे : उग्रसेन (28वीं पीढ़ी), होराम व जोहरी।
तीनों भाई पानी व खेती योग्य भूमि की तलाश में एक साथ सहपरिवार पूर्व दिशा की ओर चल पड़े। यमुना नदी पार कर हापुड़ होते हुए उग्रसेन पहुँच गए।
यहाँ कुछ समय के रहने के बाद दो भाई होराम व जोहरी गाँव भंडोली की तरफ चले गए जबकि उग्रसेन यहीं पर रुक गया। उग्रसेन के नाम से ही इस गाँव का नाम पड़ा।
इस गाँव के लोगों का मुख्य पेशा खेती-बाड़ी है तथा फौज में भर्ती होना यहाँ के नौजवानों की प्रथम पसन्द है।
उग्रसेन नंगला में लुहाच पीढ़ी की संख्या इस प्रकार है :-
आबू पर्वत (अरबूदाँचल) से 47वीं
नाँधा से 40वीं
उग्रसेन से 13वीं